रुड़की। रुड़की के पुराना रेलवे रोड स्थित बाजार में दो दिन पहले बनाई गई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे गुस्साए व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही फिर से सड़क बनाने की मांग की है। इस दौरान व्यापारी रिशू कश्यप ने कहा कि कुछ दिनों पहले रातों रात स्थानीय व्यापारियों को सूचित किए बिना बाजार की मेन रोड को तोड़ दिया गया, जिसके बाद पिछले बुधवार को स्थानीय व्यापारी नगर निगम पहुंचे और एई से मिलकर तोड़ी गई सड़क की जगह तारकोल की सड़क बनाए जाने की मांग की। व्यापारियों के अनुसार मांग के बावजूद भी टाइल्स रोड बनाने का काम शुरू किया गया, जिसका फिर व्यापारियों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने निगम अधिकारियों को बताया था कि अनाज मंडी और मेन बाजार होने के कारण इस मार्ग से लोडिंग वाहनों का आवागमन होता है और यहां टाइल्स रोड ज्यादा नहीं रुक पाएगी, लेकिन इसके बाद भी टाइल्स रोड बनाई गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि सड़क दो दिनों में ही धंस गई। वहीं व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया और सड़क को फिर से नए सिरे से बनाए जाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण फिर से शुरू नही होता तो वह बाजार की सड़क जाम कर धरने पर बैठेंगे।