संयुक्त किसान मोर्चा ने 31 जनवरी को देश भर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने का एलान किया है। इसके तहत, जिला और तहसील स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे।संयुक्त किसान मोर्चे को उम्मीद है कि यह कार्यक्रम देश में कम से कम 500 जिलों में आयोजित किया जाएगा।
मालूम हो कि किसानों के साथ हुए धोखे का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 जनवरी को हुई अपनी बैठक में यह फैसला किया था। इन प्रदर्शनों में केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा भी की गई थी।
संयुक्त किसान मोर्चे का कहना है कि सरकार का किसान विरोधी रुख इस बात से जाहिर हो जाता है कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी, भारत सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है। आंदोलन के दौरान हुए केस को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर पिछले दो सप्ताह में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है साथ ही एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए मोर्चे ने देशभर में किसानों से आह्वान किया है कि वह ‘विश्वासघात दिवस’ के माध्यम से सरकार तक अपना रोष पहुंचाएं।