नई दिल्ली। गुजरात से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां अरवल्ली जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शामलाजी मंदिर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने 12 पैदल चल रहे श्रृद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में छह श्रृद्धालुओं के मौके पर ही मौत होने की खबर है जबकि छह लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु पंचामहाल के कालोल के रहने वाले थे और अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया और राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।
गुजरात के अरवल्ली जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शामलाजी मंदिर के पास अंबाजी में आज सुबह यह हादसा हुआ। 12 श्रद्धालुओं को टक्कर मारे जाने के बाद कार के भी परखचे उड़ गए हैं। हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा कार की हालत को देखकर ही लगाया जा सकता है। कार की आगे की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घायलों को मालपुर के सीएचसी सेंटर में एडमिट कराया गया है।
गौरतलब है कि अम्बाजी मंदिर बेहद प्राचीन मंदिर हैं। यह मंदिर शक्ति, भक्ति और आस्था का संगम कहा जाता है। इस मंदिर में लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु देवी मां के लिए आते हैं। यह मंदरि गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित है। माना जाता है कि यह मंदिर लगभग बारह सौ साल पुराना है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर भगवान श्रीकृष्ण का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ था।