उत्तराखण्डः खटीमा में आधार कार्ड सेंटर के संचालकों की मनमानी! ग्राहकों से वसूला जा अतिरिक्त धन, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Spread the love

खटीमा। खटीमा में आधार कार्ड सेंटर के संचालक मनमाने ढंग से ग्राहकों से धन वसूल रहे हैं। यही नहीं ग्राहकों को मिस गाइड भी किया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में अनजान बने हुए हैं। आज मीडिया की शिकायत पर तहसीलदार हिमांशु जोशी द्वारा बाल विकास परियोजना खटीमा में संचालित आधार कार्ड सेंटरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आधार कार्ड संचालक द्वारा आवेदक से ओवर रेट लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। सेंटर में कोई भी रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी एवं आधार संशोधन हेतु जिस प्रारूप में राजपत्रिक अधिकारी एवं संबंधित के हस्ताक्षर करने के सम्बंध में कोई भी जानकारी चस्पा नहीं थी। इस दौरान तहसीलदार द्वारा आधार कार्ड केंद्र संचालक से रेट लिस्ट चष्पा करने एवं आधार कार्ड संशोधन के संबंध में स्पष्ट जानकारी आवेदक को देने की निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी आवेदक से ओवर रेट चार्ज न लेने की चेतावनी दी गई।


Spread the love