हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है। आज नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पूर्व सीएम रावत ने नारसन बॉर्डर से डोईवाला तक रोड शो निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर त्रिवेंद्र रावत का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर खासा उत्साह भी देखने मिला। इस मौके पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।