काशीपुर। काशीपुर के भाजपा चुनाव कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता गीता ठाकुर के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतवर्ष में कांग्रेसियों ने 70 साल का सफर तय किया, लेकिन 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह कर दिखाया जो 70 सालों में कांग्रेस नहीं कर पाई। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहां की सम्मान नागरिकता कानून को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक संकल्प रखा था कि नई सरकार गठित होगी तो उत्तराखंड में कोई भी किसी धर्म का होगा, किसी पथ का होगा, किसी भी समुदाय का होगा, किसी भी जाति का होगा। सबके लिए एक सम्मान कानून लाएंगे, मोदी जी की गारंटी देश के अंदर पूरी हो गई, इस प्रकार से उत्तराखंड के अंदर जनता ने जो हमें काम दिया वह काम मोदी जी के और मुख्यमंत्री धाकड़ धामी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि इस बार 400 के पार नारा सत्य होगा। जनता इस बार भी कांग्रेस को नकार चुकी है और मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार पर 140 करोड़ जनता को पूर्ण विश्वास है कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत वर्ष में विकास की लिए गंगा बहा सकते हैं और कोई पार्टी वह काम कर ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि इस बार 19 अप्रैल को कमल के फूल पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। इसके उपरांत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गीता ठाकुर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।