उत्तराखण्डः अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एक हफ्ते के भीतर खुल जायेगा ब्लड बैंक! मरीजों को मिलेगी सुविधा

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द ही ब्लड बैंक की सुविधा शुरू होने जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने जानकारी दी कि एक हफ्ते के भीतर ब्लड बैंक खुल जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि भारत सरकार की ओर से ब्लड बैंक के संचालन के लिए आधिकारिक पत्र प्राप्त हो चुका है। इस ब्लड बैंक के खुलने के बाद न केवल रक्त संग्रहण की सुविधा होगी, बल्कि प्लेटलेट्स समेत अन्य आवश्यक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। स्थानीय लोगों के लिए यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है, जो अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाएगा। इससे पहले ब्लड बैंक की सुविधा न होने के कारण गंभीर मरीजों को खून या अन्य संबंधित सेवाओं के लिए जिला अस्पताल के साथ नैनीताल या हल्द्वानी जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। अब इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।


Spread the love