उत्तराखण्डः सीएम धामी ने सुनी ‘मन की बात’! बोले- मातृशक्ति और नौजवानों को मिलती है प्रेरणा

Spread the love

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 113वां संस्करण आज रविवार को प्रस्तुत हुआ। जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जाकर सुना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो मन की बात कार्यक्रम है वो निश्चित रूप से सभी को खासकर हमारे नौजवानों को और मातृशक्ति को प्रेरित करता है। जो लोग अपने जीवन में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है उनको भी उन्होंने पहचान देने और प्रोत्साहन देने की काम किया हैं। फिट इंडिया का जो नारा है वो अपने जीवन में भी हमे उतारना है, क्योंकि जब हम फिट रहेंगे तभी सब काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज से बीजेपी का सदस्यता अभियान भी शुरू हुआ है। ये हमारा संगठन पर्व है इसमें हमारे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तन-मन से लगकर काम करेंगे।


Spread the love