उत्तराखण्डः जागर सांस्कृतिक उत्सव में पहुंचे सीएम धामी! ‘उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण’ पुस्तक का किया विमोचन

Spread the love

देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम को देहरादून में आयोजित जागर ढोल सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित होने पहुंचे। इस अवसर पर सचिदानन्द सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण’ का विमोचन भी मुख्यमंत्री धामी ने किया। इसके साथ ही अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा की जागर और ढोल वादन हमारी सांस्कृतिक पहचान होने के साथ ही आस्था और गौरवशाली विरासत का अभिन्न अंग है। हमारे पूर्वजों ने सदैव इस पहचान को सहेज कर रखा। अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाए। हमारी सरकार लोक संस्कृति से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जागर गायन शैली एवं लोक कला व संस्कृति को गुरू शिष्य परम्परा के माध्यम से पहचान दिलाने एवं इनसे जुड़ी लिपियों को प्रकाशित करने तथा आर्ट गैलरी के माध्यम से संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने साहित्य एवं कला से जुड़े लोगो के लिए प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की।


Spread the love