देहरादून। कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में बदरीनाथ और मंगलोर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं और वहीं मंगलोर विधानसभा सीट से विधायक रहे सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कांग्रेस द्वारा जल्द ही 3 से 4 दिनों का कैंप चमोली में किया जाएगा। उसके बाद मंगलौर में भी इसी तरह का कैंप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने कमेटी बना दी है और हमारे प्रभारी वहां काम कर रहे हैं। बूथ स्तर पर भी हमारे कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं और निश्चित ही हम दोनों सीटे जीतकर आ रहे हैं।