उत्तराखण्डः भाजपा पर कांग्रेस का तंज! कहा- पप्पू प्यार का नाम, जो जुमलेबाजी करता है वो है गप्पू

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। भाजपा और कांग्रेस द्वारा जहां ताबड़तोड़ जनसभाएं और रैलियां की जा रही है। वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और तंज कसे जा रहे हैं। इसी कड़ी मं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने हरीश रावत के ‘मैं हूं पप्पू’ अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि पूरे देश में पप्पू प्यार का नाम है। उन्होंने बीजेपी पर और सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सबसे बड़ा गप्प करने वाले को गप्पू कहा जाता है वह जनता के साथ छलावा करने का काम करता है। नवीन जोशी ने कहा कि जो विकास नहीं करते हैं, जुमले छोड़ते हैं, बेरोजगारी दूर करने और 15 लाख मिलने के झूठे वायदे करते हैं। इन सब बातों को लेकर हरीश रावत ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। लोग विकास के साथ समर्थन करेंगे और इस बार कांग्रेस प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।


Spread the love