चमोली। जिले के दूरस्थ गांव डूमक में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 19 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल अब तक शासन-प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। गांव की सबसे बुजुर्ग महिला 100 वर्षीय बच्ची देवी और 90 वर्षीय भजन सिंह भी सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। बता दें कि आज भी डूमक ग्रामीणों को मुख्य सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर की पैदल दूरी गांव के लिए तय करनी पड़ती है। दुर्गम रास्ते होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अक्सर गांव में जब कोई गर्भवती महिला या कोई बीमार हो जाता है तो ग्रामीणों के द्वारा डंडी-कंडी के सहारे उन्हें 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है। कई वर्षों से लगातार ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला। कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जल्द ही उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।