उत्तराखण्डः अंत्योदय राशन कार्डधारकों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा! अब 2027 तक मिलेंगे सिलेंडर, वित्तमंत्री ने कही बड़ी बात

Spread the love

देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य सरकार ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अंत्योदय राशन कार्डधारकों को दिये जाने वाले तीन गैस सिलेंडर योजना को साल 2027 तक बढ़ा दिया है। बता दें कि यह योजना इस वर्ष मार्च माह में समाप्त हो गयी थी। वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अंत्योदय परिवारों के पुनरूत्थान के लिये मुख्यमंत्री निशुल्क तीन गैस सिलेंडर देने संबंधी योजना को 2022-23 में लागू किया गया था। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने इस योजना को वर्ष 2027 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश के अंतिम व्यक्ति के विकास को लेकर कार्य कर रही है। वहीं राज्य की धामी सरकार भी अंत्योदय परिवारों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।


Spread the love