उत्तराखण्डः डीडीहाट ब्लाक प्रमुख चुफाल ने थल व डीडीहाट के इंडेन गैस प्रबन्धक को लिखा पत्र! न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प लगाने की मांग

Spread the love

थल। ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल ने इंडेन गैस प्रबन्धक थल व डीडीहाट को पत्र भेजकर कहा है कि वर्तमान में गैस संयोजन धारकों का बायोमेट्रिक सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के गैस संयोजन धारकों को गैस ऑफिस थल व डीडीहाट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ब्लाक प्रमुख ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका है, जिस कारण ग्रमीण क्षेत्रों के मोटर मार्ग बाधित होने की सम्भावना है। जिससे गैस संयोजन धारकों को मुख्यालय तक आने में परेशानियां के साथ आर्थिक बोझ भी पड़ेगा। ऐसे में विकास खण्ड के न्याय पंचायत स्तरों पर बायोमेट्रिक सत्यापन कैम्प लगाएं जाएं। उन्होंने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाना जरूरी है।


Spread the love