चंपावत। जिले में लोकसभा के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। जिले में इसके लिए 344 पोलिंग पार्टीयों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को बधाई दी है। शनिवार को गोरलचौड़ मैदान में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। यह मशीनें सीसीटीवी की सुरक्षा में रहेंगी। उत्तराखंड पुलिस व पैरामिलिट्री के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। परिणाम 4 जून को निकलेगा। जिलेभर में इस बार 344 पोलिंग पार्टियां बनाई गई थी। दोपहर दो बजे तक दूरस्थ क्षेत्र की पार्टियां पहुंची। जिला अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि जिलेभर में इस बार 51.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें लोहाघाट विधानसभा में 46.65 व चंपावत विधानसभा में 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। बताया कि चंपावत विधानसभा की सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय चंपावत की पोलिंग पार्टी जबकि लोहाघाट विधानसभा की बलांई की पोलिंग पार्टी पहुंची। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर डीएम ने सभी को बधाई व शुभकामना दी है।