उत्तराखण्डः तहसील दिवस पर खटीमा पहुंचे जिलाधिकारी उदयराज सिंह! सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

खटीमा। तहसील दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी उदयराज सिंह खटीमा पहुंचे। जहां उन्होंने ढाई घंटे रहकर लगभग 68 लोगों की शिकायत सुनीं। इस दौरान डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि हमारे पास लगभग 68 शिकायत आई हैं जिसमें से सात-आठ लोगों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत कर दिया गया है। उसके अलावा अत्यधिक जल भराव की समस्या है, जिनको लेकर संबंधित अधिकारियों से तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। वहीं नगर पालिका खटीमा क्षेत्र के अंदर ग्राउंड में कूड़ा डालने के संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी टªचिंग ग्राउंड के लिए भूमि ढूंढने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और साथ ही जो व्यापारी सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर अपना सामान डालकर व्यापार कर रहे हैं उनको शुरू में चेतावनी दी जाएगी और हफ्ते में एक बार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उसके बावजूद भी व्यापारी नहीं माने तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love