उत्तराखण्डः हल्द्वानी में पेयजल किल्लत! डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जनता को न हो परेशानी

Spread the love

हल्द्वानी। गर्मी शुरू होते ही हल्द्वानी में जलसंकट गहराने लगा है। ऐसे में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल संस्थान, जल निगम और विद्युत विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में पेयजल के पंप सेट खराब हैं, वहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिन इलाकों के ट्यूबवेल खराब हैं वहां स्पेयर में पंप या स्टेबलाइजर रखे जाने की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है। ताकि लोगों को पेयजल किल्लत की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Spread the love