देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में आयोजित होने वाली चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने रैली में डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हर विधानसभा से कम से कम पांच हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली में डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ता आएंगे। उन्होंने कहा कि 23 विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार कार्यकर्ता बुलाए जा रहे हैं, जबकि शेष कार्यकर्ता ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों से आएंगे। प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और 11 अप्रैल को ऋषिकेश में ऐतिहासिक रैली आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।