उत्तराखण्डः अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग! यात्रियों में मची भगदड़, एक घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

Spread the love

रुड़की। आज रविवार को अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गयी। आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस आग में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। सुबह आरटी सेंटर रुड़की से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं। इस दाैरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे। लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है। करीब एक1 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है।


Spread the love