नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आज से अग्निशमन सेवा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जा रहा। नैनीताल फायर स्टेशन पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एसएसपी नैनीताल ने हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन सेवा सुरक्षा रैली को रवाना किया। अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों आग से बचने और उसके प्रभाव को कैसे कम करने की जानकारी सांझा की। एफएसओ किशोर उपाध्याय ने कहा बार अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें स्लोगन जारी किया है। जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा बचाव के तरीके सिखाकर अग्निकांड की घटनाओं व उससे होने वाले नुकसान में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि 1944 में मुंबई बंदरगाह पर हुए जहाज विस्फोट में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए हर वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह पखवाड़ा मनाया जाता है।