पौड़ी। जनपद के ग्रामीण इलाकों में गुलदार और भालू के बढ़ते हमलों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। गढवाल वन प्रभाग पौड़ी के कार्मिकों ने एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में बंदूक चलाने की प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया की विभाग के 5 वन दारोगा और 20 वन आरक्षियों को 5 दिनों के लिए एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। डीएफओ के मुताबिक गुलदार के सक्रिय होने के बाद ऐसे क्षेत्रों में शिकारियों को तैनात करना पड़ता है। लेकिन विभाग के सामने कई बार दिक्क्त यह होती है कि उसके कार्मिक बंदूक चलाने में पूरी तरह से निपुण नहीं होते है जिसके चलते बाहर से शिकारी को बुलाकर सक्रिय इलाकों में तैनात करना पड़ता है। जिसमें समय कई बार अधिक लग जाता है। लेकिन अब इन सभी कार्मिको की मदद से उन्हें काफी सहायता मिलेगी।