कोटद्वार। उत्तराखण्ड में लगातार जंगल धधक रहे हैं, जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्र में लगी आग छावनी परिसर तक पहुंच गई थी, जिस पर काबू पाने के लिए सेना को मैदान में उतारना पड़ा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्र रेंज क्षेत्राधिकारी राकेश चंद्र ने बताया कि लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्र में वनाग्नि की ये पहली घटना थी। बुधवार देर रात को ही जंगलों में आग लगी थी, जिसकी लपटें लैंसडाउन छावनी क्षेत्र तक पहुंच गई थी। वन विभाग की टीम के साथ सेना के जवान भी मैदान में उतरे और करीब 12 घंटे के बाद वनाग्नि पर काबू पाया गया। वहीं भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन जहरीली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीडी जोशी ने बताया कि आग रिहायशी इलाके के पास तक पहुंच गई थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस वनाग्नि में करीब कई हेक्टेयर जंगल जलकर नष्ट हो गए।