उत्तराखण्डः पौड़ी में लगातार धधक रहे जंगल! वन संपदा को भारी नुकसान, डीएफओ ने जनता से की विशेष अपील

Spread the love

पौड़ी। जिले के सिविल वन क्षेत्र में जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। आज सोमवार को डायट चाडीगांव के पास सिविल वन क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान आग तेजी से नीचे की तरफ एक स्कूल की ओर बढ़ने लगी। तेजी से बढ़ती आग की सूचना वन विभाग को दी गई। डीएफओ सिविल प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि मौके पर वन विभाग के स्टाफ को भेज दिया गया है। जल्द ही आग को नियंत्रित कर लिया जाएगा। वहीं डीएफओ द्वारा वन संपदा को आग लगाकर नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों की सूचना वन विभाग तक पहुंचाने की आम जनमानस से अपील भी की गयी, ताकि जंगलों को आग से बचाया जा सके।


Spread the love