मसूरी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार मोदी सरकार 400 पार के नारे के साथ मैदान पर उतरी है और जनता के सहयोग से इस बार 400 से कई अधिक सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विदेश नीति के क्षेत्र में दुनिया भारत को स्वीकार कर रही है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आज देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा विपक्ष चाहे कितना भी एक हो जाए परंतु उससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सीबीआई या ईडी से क्यों डर रहा है अगर वह पाक साफ है तो जांच एजेंसियों का सामना करें। निशंक ने कहा कि हरिद्वार सीट पर किसी प्रकार का कोई मुकाबला नहीं है वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह 2014 में पहली बार सांसद का चुनाव लड़े थे तो वह एक लाख 80 हजार मतों से विजय हुए थे। 2019 में यह आंकड़ा 3 लाख के पास पहुंच गया और अबकी बार यह आंकड़ा 5 लाख को छुएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के साथ उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा।