अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के खिलाफ पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने विरोध प्रदर्शन किया। अपने समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय के सामने धरना पर बैठे कर्नाटक ने मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की। कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट, पिथौरागढ़, धारचूला, मुनस्यारी, चंपावत और डीडीहाट जैसे पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी। लेकिन कॉलेज में साधारण मरीजों का इलाज भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस बात पर गहरा अफसोस जताया कि प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बिना जांच के ही हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है, जबकि उनमें से कई महिलाओं का बाद में सामान्य प्रसव हुआ। यह स्थिति मेडिकल कॉलेज प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है। कर्नाटक ने यह भी आरोप लगाया कि शाम 4 बजे के बाद दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को भी हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता हैए जो कि बेहद चिंताजनक है।