उत्तराखण्डः लोहाघाट में जीएसटी विभाग ने व्यापारियों संग की बैठक! समस्याओं का किया समाधान, टैक्स चोरी करने वालों को दी चेतावनी

Spread the love

चंपावत। रविवार को जीएसटी विभाग के द्वारा लोहाघाट नगर पालिका सभागार में व्यापारियों, ठेकेदारों के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया की अध्यक्षता व पूर्व अध्यक्ष भैरव दत्त राय के संचालन में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार शुक्ला के द्वारा काफी सरल शब्दों में जीएसटी से संबंधित जानकारी व्यापारियों को दी। तथा व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया। सहायक आयुक्त ने कहा विभाग का उद्देश्य व्यापारियों से पेनाल्टी वसूलना नहीं सिर्फ टैक्स लेना है। उन्होंने व्यापारियों से विभाग को पेनाल्टी नहीं टैक्स देने को कहा। उन्होंने व्यापारियों, ठेकेदारों व समस्त जीएसटी धारकों से समय पर रिटर्न फाइल कर विभाग की कार्रवाई से बचने तथा समय पर टैक्स भर देश के विकास में अपना योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी करने वाले लोग विभाग की नजरों से बच नहीं सकते हैं। विभाग ऐसे लोगों पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। सहायक आयुक्त ने कहा कि विभाग का उद्देश्य सिर्फ व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाना है ना कि उन्हें प्रताड़ित करना। कहा कि व्यापारी विभाग के द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब समय पर देकर कार्यवाही से बच सकते हैं। साथ ही उन्होंने समस्त व्यापारियों से अपनी दुकानों के सामने जीएसटी नंबर का बोर्ड लगाने तथा ग्राहकों को पक्का बिल देने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जीएसटी से संबंधित समस्या होने पर वह उनके कार्यालय में उनसे संपर्क कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अब ठेकेदारों को संबंधित विभाग से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। उसके बाद ही टेंडर लेना होगा, अन्यथा टेंडर निरस्त हो जाएगा।


Spread the love