अल्मोड़ा। स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज अल्मोड़ा पहुंचे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा का औचक निरीक्षण किया। अचानक मंत्री के अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड, जनरल वार्ड और ओटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी से स्टाफ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अल्मोड़ा पहुंचे प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत जिला सहकारी बैंक भी पहुंचे। इससे पहले अल्मोड़ा पहुंचने पर भाजपाईयों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया गया।