मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान मौसम सुहावना हो गया, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया। स्थानीय लोगों ने भी बदले मौसम का आनंद लिया। बता दें कि पिछले तीन दिनों से मसूरी में भी गर्मी अधिक थी, जिससे लोगों का हाल बेहाल था। ऐसे में मसूरी में बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। पंजाब से आए पर्यटक गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय काफी गर्मी थी, परंतु दोपहर को अचानक बारिश होने से मौसम काफी ठंडा हो गया। जिसका वह जमकर आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों निचले इलाकों में बहुत गर्मी पड़ रही है जिससे राहत पाने के लिए वह मसूरी आए थे और यहां के बदलते मौसम से वह काफी खुश हैं। दिल्ली से आए विनोद ने कहा कि दिल्ली में इस समय तापमान 45 डिग्री से पार हो गया है वह अपने परिवार के साथ मसूरी आए थे और यहां पर बारिश और बदले मौसम देखकर वह काफी खुश हैं और इस मौसम का वह जमकर आनंद ले रहे हैं।