उत्तराखण्डः नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी! तूफान में उड़ी घरों की छतें, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

Spread the love

चमोली। सीमांत जनपद चमोली के नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी व बर्फीली तूफान से कई घरों को भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन-चार दिनों से लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे कई मकानों के छते बर्फीली हवा से उड़ गई हैं जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। देर शाम से भी यहां पर लगातार बर्फबारी हो रही है। बता दें कि इन दिनों इस क्षेत्र के लोग अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के मैदानी भागों में निवास करते है। वहीं जिले के प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।


Spread the love