उत्तराखण्डः चमोली में 14 सितंबर को लगेंगी लोक अदालतें! पुराने मामलों का होगा निस्तारण

Spread the love

चमोली। चमोली में आगामी 14 सितंबर को समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि जिले के समस्त न्यायालयों में 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित होने वाले मामलों का निस्तारण किया जाएगा। जिसमें फौजदारी, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक समस्या, श्रम, भूमि, अर्जन विवाद, दीवानी मुकदमे, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले, वेतन भत्ता, धन वसूली जैसे मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले मामलों को निस्तारण करवाने की अपील की है।


Spread the love