उत्तराखण्डः ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू विधानसभा का मानसून सत्र! पहले दिन पेश हुए तीन विधेयक

Spread the love

देहरादून। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज बुधवार को तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र का आज पहला दिन है। सबसे पहले सदन में दिवगंत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं पांच बजे बाद सदन में तीन विधेयक पेश किए गए। जिसके बाद सत्र की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। भराड़ीसैंण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कल पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कई विधेयक व प्रतिवेदन रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी।


Spread the love