उत्तराखण्डः अल्मोड़ा में 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला! तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिया अपडेट

Spread the love

अल्मोड़ा। आगामी लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट में अल्मोड़ा जिले से 5 लाख 35 हजार 79 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अल्मोड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियां पूरी होने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 920 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। आचार संहिता से पहले चुनावी मशीनरी पूरी तरह से तैंयार है। कुछ पोलिंग स्टेशन में बिजली, पानी सहित कुछ समस्या जरूर है। जिन्हें समय रहते दुरुस्त कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।


Spread the love