टिहरी। उत्तराखंड एफएल 2 प्रतिनिधि मंडल टिहरी इकाई ने नई आबकारी नीति एफएल 2 का विरोध कर रोष जताया। कहा कि नई नीति लागू होने हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए पुरानी आबकारी नीति को यथावत रखा जाए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया और आगामी 26 फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
शनिवार को चंबा में उत्तराखंड एफएल 2 प्रतिनिधि मंडल टिहरी इकाई के बैनर तले उससे जुड़े लोगों ने नई आबकारी नीति का विरोध कर रोष जताया। उन्होंने धरासू रोड पर मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और कहा कि नई आबकारी नीति हजारों लोगों को बेरोजगारी करने वाली है इसलिए पुरानी नीति को यथावत रखा जाए। इससे पूर्व एक होटल में बैठक की गई इसमें रोष प्रकट कर कहा गया कि पुरानी आबकारी नीति से हजारों लोगों को रोजगार मिला था, लेकिन अब सरकार ने जो नई नीति बनाई है, उसके तहत चंद लोगों को ही रोजगार मिल पाएगा। इस मौके पर कहा गया कि पुरानी नीति के तहत प्रदेश के हर जिलों में हजारों लोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़े थे, लेकिन नई नीति यदि लागू होती है तो बेरोजगार हो जाएंगे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार एक और रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं इस तरह की नीति बनाकर बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है जो कि न्याय संगत नही है। इस मौके तय हुआ कि आगामी 26 फरवरी को जिला मुख्यालय में सभी प्रभावित लोग मांग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।