उत्तराखण्डः बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही बर्बरता के खिलाफ आक्रोश! विहिप ने फूंका पुतला, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Spread the love

बाजपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। जिसके उपरांत आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को भारत लाने और भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग की है। बता दें कि बाजपुर के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां से कार्यकर्ता नगर में आक्रोश रैली निकालते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता यशपाल राजहंस ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आतंकवादियों द्वारा मानवता को तार तार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। जहां बांग्लादेशी हिंदुओं पर जमकर अत्याचार किया जा रहा है और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिससे देश भर के हिंदू लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में लाये जाने ओर भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग की है।


Spread the love