उत्तराखण्डः यमुनोत्री धाम से धारा 144 हटाने की मांग! जानकीचट्टी में लोगों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Spread the love

बड़कोट। यमुनोत्री धाम से धारा 144 हटाने, ऑफलाइन पंजीकरण शुरू करने, गेट सिस्टम हटाने समेत तमाम मांगों को लेकर चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों ने आज रविवार को यमुनोत्री धाम के आखिरी पड़ाव जानकीचट्टी में धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोक कर अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। जबकि जानकीचट्टी की बस पार्किंग में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी। कहा गया कि अगर उनकी मांगें शीघ्र पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान तमाम नियमों को थोपकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


Spread the love