उत्तराखण्डः कांवड़ यात्रा की सफलता पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित! अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने की सराहना

Spread the love

हरिद्वार। कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी द्वारा आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रवींद्र पुरी ने कहा कि 4ः30 करोड़ शिव भक्त कावड़ लेने हरिद्वार आए। ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जाना एक ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांवड़यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान प्रशासन द्वारा रखा गया, वह सराहनीय है। कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी आस्था से जुड़ी है। इस दौरान डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएससी प्रमेंद्र डोबाल, एडीएम, एसडीएम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love