उत्तराखण्डः आपदा को लेकर गरमाई सियासत! कांग्रेस प्रवक्ता दसौनी ने सरकार को घेरा, भाजपा ने दिया जवाब

Spread the love

देहरादून। केदारनाथ में चल रहा रेस्क्यू आपरेशन भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इस मुद्दे को लेकर राज्य में सियासत गरमाती जा रही है। दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि समय रहते यदि राज्य सरकार ने कोई उचित इंतजाम किये होते तो नुकसान कम होता। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का कहना है कि राज्य सरकार को प्रदेश में लगातार आ रही इन आपदाओं से सबक लेने की जरूरत है। एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर उनके सुझाव पर कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। इसके साथ ही उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को पहाड़ में अपना कैंप कार्यालय खोलना चाहिए, जिससे पहाड़ की जनता का भरोसा सरकार के प्रति बढ़े। साथ ही अन्य कार्यों में तेजी लाई जा सके। वहीं भाजपा ने कांग्रेस की इस सलाह को लेने से इंकार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी का कहना है कि जब 2013 में केदारनाथ त्रासदी आई तो क्या कांग्रेस ने इस सलाह पर कार्य किया था।


Spread the love