उत्तराखण्डः चारधाम यात्रा की तैयारियां! तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा पुलिस और प्रशासनिक महकमा

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इसके साथ ही 12 मई को भगवान बदरी विशाल के कपाट विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को होने के बाद पुलिस की सभी टीमों को चार धाम यात्रा मार्ग पर लगाया जाएगा और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर चारधाम यात्रियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।


Spread the love