उत्तराखण्डः निकाय चुनाव की तैयारियां तेज! छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने की चल रही कवायद, हल्द्वानी में चला अभियान

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं, लिहाजा निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में निर्वाचन विभाग के निर्देश के अनुसार 15 मई तक प्रत्येक वार्ड में मतदाता सूची में छूट गए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई का कहना है कि निकाय क्षेत्र में छूट गए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए 15 मई तक व्यापक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं से अपील की गई है कि अपने क्षेत्र में सभी मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर ले और यदि किसी का नाम नहीं है तो वह अभी अपना नाम जुड़वा सकता है जिससे कि वह निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया में भाग ले सके।


Spread the love