उत्तराखण्डः शराब की दुकान का विरोध! सड़क पर उतरीं महिलाएं, शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

Spread the love

चमोली। थराली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। शराब की दुकान का उद्घाटन होने की सूचना मिलने पर लोल्टी तुंगेश्वर, देवराडा, हरचंद और आसपास के गांवो महिलाओं ने शराब की दुकान के आगे सड़क पर ही विरोध करना शुरू कर दिया। यहां एकत्रित महिलाएं सरकार, प्रशासन एवं अंग्रेजी शराब के विरोध में नारेबाजी करने लगी। आक्रोशित महिलाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन समेत सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। महिलाओं का कहना है कि यहां से लोल्टी इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय तलवारी नजदीक है ऐसे में शराब की दुकान खुलने से इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ेगा। महिलाओं ने दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि यदि शराब की दुकान बंद नहीं की जाती है तो महिलाएं उग्र आंदोलन करेंगी। विरोध की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पंकज कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थानीय महिलाओं के साथ बातचीत की, लेकिन प्रदर्शनकारी जिला आबकारी अधिकारी और जिला प्रशासन के मौके पर पहुंचकर दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़े रहे।


Spread the love