उत्तराखण्डः मोटर मार्ग का निर्माण कार्य! जनप्रतिनिधियों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल, सरकारी धन के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर ब्लॉक के डांग धारी मोटर मार्ग पर खोला से धार पंयाकोटी मोटर मार्ग संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता से कार्य किए जाने का आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा लगाया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त निरीक्षण की जिला प्रशासन से मांग की। बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के साथ संयुक्त टीम द्वारा सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर कई सवाल उठाए। कहा की संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क मार्ग पर पेंटिंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से नहीं किया जा रहा है जिसके कारण सरकारी धन का सीधा-सीधा दुरुपयोग इस सड़क पर नजर आ रहा है। बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जनता की आवाज को अनसुना कर रहे हैं। इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच कर सड़क मार्ग पर हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से सड़क निर्माण की मांग की है। वहीं सड़क पेंटिंग का काम कर रही सहारनपुर की कंपनी शिवा एसोसिएट्स के ठेकेदार का कहना है कि सड़क मार्ग पर पूरे मानकों के अनुसार कार्य किया जा रहा है। बताया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें कुछ सुझाव दिए गए हैं यदि कहीं पर कोई परेशानी होती है तो उसे भी ठीक किया जाएगा।


Spread the love