उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ में बारिश का दौर जारी! डीएम ने आपदा कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

Spread the love

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़ में 24 घंटों में 73 एमएम भारी बारिश दर्ज की गयी है। मौसम के तल्ख तेवरों को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रीना जोशी ने निरीक्षण के दौरान जनपद में स्थित नदियों का जल स्तर की जानकारी ली तथा जिन नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है उन स्थानों पर सम्बन्धित अधिकारियों को नदी के आस-पास रिहायसी स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा घाट के पास बोल्डर गिरने के कारण सड़क के बंद होने के कारण फंसे यात्रियों को निकलने हेतु दो बसों के माध्यम से यात्रियों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तथा जल्द रोड को खुलवा कर सुचारू रूप से आवागमन को शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा घाट के पास सड़क बंद होने पर कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही बरतने पर तत्काल कार्यवाई के आदेश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल को घाट रोड का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द रोड खुलवाकर यात्रियों को सुरक्षित पिथोरागढ़ पहुंचाने के निर्देश भी दिए।


Spread the love