हल्द्वानी। हल्द्वानी में पिछले 24 घंटो में 111 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है। गौला नदी का जलस्तर 950 क्यूसेक है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की आशंका को देखते हुए नैनीताल जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। डीएम ने सभी अधिकारियों को और आपदा प्रबंधन टीमों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने की निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हालात सामान्य है। जल भराव जैसे हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं कलसिया और रकसिया नाले में पानी के तेज बहाव को देखते हुए लोगों को अलर्ट किया गया है। गोला नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा गया है। भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में अभी तक कुल 14 सड़के बंद है जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है।