उत्तराखण्डः चंपावत में बारिश का दौर जारी! ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ी, भूस्खलन से बाधित हो रहा यातायात

Spread the love

टनकपुर। प्रदेशभर में मूसलाधार बारिश ने हर किसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद हैं, वहीं मैदान में जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। चंपावत में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मां पूर्णागिरि धाम, टनकपुर जौलजीवी नेपाल बॉर्डर जाने वाले टनकपुर क्षेत्र के किरोड़ा नाले में लगातार पानी आने से यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे लोगों का रोजमर्रा के कार्य मे बाधा आ रही है। बारिश से ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं टनकपुर से चंपावत जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला की पहाड़ियां लगातार दरकने से नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हो रहा है। मलबा बार-बार आने से सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं प्रशासन लगातार जेसीबी, बुलडोजर द्वारा यातायात को सुचारू करने की कोशिश में लगा हुआ है।


Spread the love