उत्तराखण्डः शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक! कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Spread the love

देहरादून। शहरी विकास विभाग के कामकाज को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सरकार की आमदनी बढ़ाने और लोगों को ज्यादा सुविधा मुहैया करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान शहरी विकास मंत्री अग्रवाल अधिकारियों पर नाराज भी दिखाई दिए और उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण अच्छा काम जरुर कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है कि जनता को कमाए गए रिवेन्यू से लाभ कैसे दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार नक्शा पास करने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है, जिसके तहत शहरी क्षेत्र में 30 दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिनों के भीतर नक्शे पास करने होंगे, जबकि किसी भी तरह की आपत्ति भी केवल एक ही बार लगाई जा सकेगी।


Spread the love