उत्तराखण्डः डायट सभागार लोहाघाट में निपुण भारत कार्यक्रम सम्पन्न! गहतोड़ी द्वारा स्वरचित कविता का हुआ प्रस्तुतिकरण, अतिथियों और प्रशिक्षणार्थियों ने सराहा

Spread the love

चंपावत। डायट सभागार लोहाघाट में NIPUN BHARAT कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) का MT हेतु 16 अगस्त से 21 अगस्त तक चल रहे प्रशिक्षण का समापन डायट लोहाघाट के शैलेश भवन में हुआ, जिसमें डायट के प्राचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा, NIPUN BHARAT कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश शर्मा, डॉ. पारुल शर्मा, मनोज भाकुनी, कार्यक्रम में FLN प्रशिक्षण के वरिष्ठ KRP राकेश बसु, अमित सैनी व अर्पित शर्मा एवं 33 प्रशिक्षणरार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में MT का प्रशिक्षण ले रहे जगदीश चन्द्र गहतोड़ी द्वारा अपनी स्वरचित कविता का प्रस्तुतिकरण किया गया। श्री गहतोड़ी की यह कविता NIPUN BhHARAt कार्यक्रम के FLN को पूर्णतः परिभाषित करती है, जिसका शीर्षक भी मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान है। सभी लोगों ने उनकी इस कविता को सराहा है और सभी प्रशिक्षणरार्थियों एवं डायट प्राचार्य व अन्य सम्मानित प्रवक्ताओं के बीच कविता एक चर्चा के रूप में बनी रही। कार्यक्रम के KRP राकेश बसु का कहना है कि श्री गहतोड़ी की कविता को प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहना दी जा रही है।

कविता की पंक्तियां हैं…

मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान
उद्देश्य प्रशिक्षण का बड़ा महान
मैं बढूँ, हम बढें, तुम बढ़ो,
भारत का बच्चा-बच्चा बने सुजान
दक्षता की वृद्धि का अर्जन पाकर
हों प्राप्य संकल्प के सारगर्भित प्रमाण,
लेकर
मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान

वाचिक, शाब्दिक, शब्दान्श का सार
शुद्धता के साथ बढ़ता शब्द भण्डार
ध्वनि की जागरूकता विचारों का लेखन
समझ के साथ, स्वतन्त्र पठन
सुनते और गाते हम निपुण गान,
लेकर
मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान

शून्य की धारणा को गति दे, चलें 1,2,3
मिले समानता सबको, मेष से लेकर मीन
गिनती, जोड़, घटाने, मापन का ले आकार
पहाड़े, गुणा, भाग सिखायें, करें सपने साकार
बुनियाद को सहारा दें, बढ़ाएं अपना मान,
लेकर
मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान

पढ़ने की आदत पर टिकते आकलन के महल
कहती, राष्ट्रीय साक्षरता औ संख्या ज्ञान की पहल
हमारा तुम्हारा मिलकर, बना भारत का सपना
सब बच्चे समझें भाषा और गणना
शिक्षा नीति 2020 से निकला निपुण प्रेरणा गान
लेकर
मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान

जगदीश चन्द्र गहतोड़ी (स. अ.)
रा. प्रा. वि. सांगो
विकासखण्ड पाटी (चम्पावत)


Spread the love