उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। आज रविवार को पहाड़ी इलाकों इलाकों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस दौरान यमुनोत्री धाम सहित आस-पास के खरशाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी क्षेत्र में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली। वहीं कई जगहों पर आंधी-तूफान भी चला, जिसके चलते लोग टेंशन में आ गए। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।