उत्तराखण्डः हल्द्वानी में पानी के लिए मचा हाहाकार! दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हुए लोग, जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में गर्मी बढ़ते ही पानी की बूंद-बूंद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में पानी नहीं आने से स्थानीय लोग जल संस्थान के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गांधीनगर, राजपुरा, इंदिरा नगर सहित कई इलाके ऐसे हैं जहां ट्यूबल खराब होने के बाद पेयजल टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। लिहाजा लोग दूर-दराज से पानी लाने पर मजबूर हैं। वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएल लोशाली का कहना है कि हल्द्वानी शहर में 82 एमएलडी पेयजल की खपत है उसके सापेक्ष 76 एमएलडी पानी की उपलब्धता है। बाकी टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। कई जगह ट्यूबल खराब होने की वजह से दूसरे माध्यमों से पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


Spread the love