उत्तराखण्डः लोकतंत्र का महापर्व! पौड़ी में चला मतदाता जागरूकता अभियान, निकाली बाईक रैली

Spread the love

पौड़ी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पौड़ी शहर में बाईक रैली का आयोजन किया किया। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी अपूर्व पांडे ने कलेक्ट्रेट से सभी लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जनपद क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है, जिसके तहत आज पौड़ी शहर में बाईक रैली का आयोजन किया गया। बताया कि यह रैली कलक्ट्रेट प्रांगण से प्रस्थान कर एजेंसी चौक, सर्किट हाउस, कंडोलिया से होते हुए कमिश्नर कार्यालय से बुवाखाल, छतरीधार से बस स्टेशन में समाप्त हुई साथ ही सभी लोगो को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गयी।


Spread the love