टनकपुर। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला-बदला हुआ है। दो दिन हुई लगातार बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। टनकपुर की बात करें तो यहां शारदा नदी के जल स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। भारी बारिश के चलते नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी तो हुई है साथ ही शारदा नदी का जल का रंग भी काफी मटमैला हो गया है जिससे साफ दिखाई देने वाली शारदा नदी काली दिखाई दे रही है। शारदा नदी को काली नदी के नाम से भी पुकारा जाता है और यह नदी भारत-नेपाल के बीच से बहकर एक बॉर्डर का काम भी करती है जिसके पूर्वी तरफ नेपाल देश तथा पश्चिम तरफ भारत देश है।